C5E922A6 6890 43A5 A7B8 64DAB4DFF872
C5E922A6 6890 43A5 A7B8 64DAB4DFF872

अगर आप बैंक में सरकारी नौकरी करने के लिए भर्ती का इंतजार कर रहे थे, तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने ऑफिसर स्केल- I (PO), और ऑफिस असिस्टेंट- मल्टीपल (क्लर्क) तथा ऑफिसर स्केल II और III के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी किए हैं। जो भी विद्यार्थी IBPS RRB PO Clerk Recruitment द्वारा जारी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो 7 जुलाई से आवेदन कर सकते हैं।

कुल पद:
IBPS RRB PO Clerk द्वारा जारी इस भर्ती के लिए कुल 8106 रिक्त पदों को भरा जाएगा।
इस भर्ती में पदों की सभी जानकारी आप हमारे द्वारा दी गई इस लिंक पर https://www.ibps.in/wp-content/uploads/RRB_XI_ADVT.pdf क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथि:
•आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 7 जून
•आवेदन करने की अंतिम तिथि-27 जून
आयु सीमा

इस भर्ती के अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है। ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपल) पदों के लिए – 18 वर्ष से 28 वर्ष

•ऑफिसर स्केल- III (वरिष्ठ प्रबंधक) पदों के लिए – 21 वर्ष से 40 वर्ष
•ऑफिसर स्केल- II (प्रबंधक) के पदों के लिए – 21 वर्ष से 32 वर्ष
•ऑफिसर स्केल- I (सहायक प्रबंधक) के पदों के लिए – 18 वर्ष से 30 वर्ष

यह भी पढ़े- RRB NTPC CBT 2 admit card: लेवल 2, 3, 5 के फेज 2 के लिए एडमिट कार्ड जारी 

आवेदन कैसे करें:
अगर आप IBPS RRB PO Clerk Recruitment 2022 के विभिन्न पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप आईबीपीएस (IBPS) की ऑफिशल वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आप हमारे द्वारा नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट आवेदन कर सकते हैं। आप लिंक पर क्लिक करने के बाद सभी मांगी गई जानकारी को सफलतापूर्वक दर्ज करें।
https://www.ibps.in/crp-rrb-xi/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here