Percentage Kaise Nikale

आज इस लेख में हम आपको Percentage Kaise Nikale बताने जा रहे हैं। साथ ही इसको निकालने के आसान तरीके बताने जा रहे हैं। Percentage यानी प्रतिशत को निकालने के बहुत सारे Rules होते हैं। और इन सभी Rules व Formulas को जानने के लिए हमारे द्वारा दी गए पूरी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें। गणित में प्रतिशत यानी परसेंटेज एक संख्या का अनुपात है जिसको 100 के Fraction के रूप में व्यक्त किया जाता है।

इसको मुख्य रूप से प्रतिशत चिन्ह (%) का उपयोग करके दर्शाया जाता है। और परसेंटेज निकालना कोई बहुत मुश्किल कार्य नहीं है। आप आसानी से इस लेख के माध्यम से उसको सीख सकते हैं। आप परसेंटेज निकालने का आसान और सरल फार्मूला जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़े। जिस तरह से गणित में जोड़(Addition), घटाना(Subtraction), गुणा(Multiplication) और भाग(Division) का पता होना जरूरी होता है। उसी प्रकार प्रतिशत(Percentage) निकालना भी आपको जरुर आना चाहिए। तो आइए विस्तार से जानते हैं की Percentage Kaise Nikale, वो भी अलग-अलग सभी Formulas के साथ।

प्रतिशत क्या होता हैं । What is Percentage?

परसेंटेज यानी प्रतिशत शब्द का अर्थ 100 के आंकड़े से होता है। जिसको सरल भाषा में “प्रति सौ” कहा जाता है। आपको बता दें की हिंदी भाषा में Percentage को प्रतिशत और फीसदी कहा जाता है। यह एक तरह का Fraction होता है। जिसे 0 से 100 नंबर के बीच में पेश किया जाता है। जैसे की ₹100 में से, ₹1 को आप 1% कह सकते है।

प्रतिशत निकालने के लिए कोई खास पढ़ाई की जरूरत नहीं। पर आपको किसी भी अंक का प्रतिशत ज़रूर आना चाइए। इसकी जरूरत आपको कभी भी पड़ सकती है। क्योंकि एक छोटा व्यापर वाले को भी जैसे फल बेचने वाले को या दूध बेचने वाले को भी परसेंटेज तथा प्रतिशत निकालने की जरूरत पड़ती ही पड़ती है। सभी जगह अब प्रतिशत को लेकर ही रणनीति बनाई रही है। आजकल हर एक दुकान के बाहर पोस्टर लगा रहता है 10% Discount, 30% Discount, आदि। अब ऐसे में आपको प्रतिशत निकालना नहीं आता होगा तो कैसे आप किसी भी समान व चीज कि सही कीमत जान पाएंगे। तो चलिए नीचे हम आपको बताते है की- ‘Percentage Kaise Nikale’

Percentage Kaise Nikale

इसको निकालने का तरीका बेहद ही सरल है। इसमें आपको दिए गए नंबर को 100 से गुणा(Multiply) करके कुल नंबर से भाग(Divide) दे देना है।

प्रतिशत= (मान⁄ कुल मान)×100
Number/Total of Numbers× 100

हम आपको एक उदाहरण देकर समझाने की कोशिश करते है। Suppose कर लें कि 500 अंकों का कोई परीक्षा हुई। उसमें राहुल नाम के विद्यार्थी को 150 अंक प्राप्त हुए। तो अब जानते है राहुल को कितने प्रतिशत अंक प्राप्त हुए?

इसके लिए आप राहुल को मिले हुए मार्कस को 100 से गुणा करें। और कुल अंक से भाग दें। मिला हुआ अंक 150 है। इसे 100 से गुणा करेंगे और कुल अंक 500 था, तो इससे भाग देंगे।

150×100÷500= 30%

तो इसी माध्यम से आप किसी भी अंक का प्रतिशत आसानी से निकाल सकते है। अगर आप में से किसी को अब भी कन्फ़्यूशन है तो नीचे हम एकबार फिर से स्टेप वाइज बताते है-

  • स्टेप 1: पहले आप 150 को 100 से गुणा यानी Multiply करें।
  • स्टेप 2: गुणा करने के बाद 15000 आएगा।
  • स्टेप 3: तो अब 15000 को आप टोटल मार्कस जो कि 500 थे। उससे भाग यानी Divide कर लीजिए।
  • स्टेप 4: जिसके बाद 30 आएगा। और इसको आप ऐसे लिखेंगे- 30%

Mobile me Percentage Kaise Nikale

कई सारे लोग जिनको ऊपर बताया गया तरीका समझ ना आया हो। हा फिर आप चाहते है की खुद की आपको कोई परसेंटेज या प्रतिशत निकाल के देदे। तो हां ऐसा भी संभव है परन्तु आपके पास मोबाइल फ़ोन होना चाइए।

आप मोबाइल फ़ोन द्वारा एक क्लिक में आसानी से किसी भी अंक या नंबर की परसेंटेज निकाल सकते है। तो आइए आपको बताते है की मोबाइल में आसानी से Percentage Kaise Nikale-

  • स्टेप 1: सबसे पहले जा कर अपने मोबाइल फ़ोन में Google को ओपन करें।
  • स्टेप 2: Google में आप “Percentage Calculator” लिखे। और फिर सर्च बटन पर क्लिक कर दें।
  • स्टेप 3: फिर आपके सामने कई सारे रिजल्ट ओपन होजाएँगे। आप किसी भी एक को ओपन करके आसानी से परसेंटेज निकलवा सकते है।

इसके साथ ही आप अपने मोबाइल कैलकुलेटर से भी परसेंटेज निकाल सकते है।

IMG 3366

Discount को कैसे निकालते हैं?

Discount को हम इसलिए आपको बता रहे है क्योकि सबसे जाता जरूरत डेली लाइफ में परसेंटेज निकालने की इसी में पड़ती है। आगे आप प्रतिशत निकालना अच्छे से सीख गए तो फिर डिस्काउंट को भी आप आसानी से निकाल सकते हैं। इसको हम आपको एक उदाहरण से समझाते है।

मान लीजिए की किसी दुकान में कपड़ों की सेल लगी हुई है। जहां हर कपड़े की कीमत ₹500 हैं। और उस में आपको 10% परसेंट की छूट मिल रही है। यानी 10 प्रतिशत का डिस्काउंट। तो अब जानते है की वह कपड़ा आपको कितने में मिलेगा?

  • स्टेप 1: पहले आप कपड़े की कीमत 500 को 10 से गुणा करें।
  • स्टेप 2: गुणा करने के बाद 5000 आएगा।
  • स्टेप 3: जिसके बाद आपको इस 5000 को 100 से भाग कर लेना है।
  • स्टेप 4: जिसका उत्तर 50 आएगा। यानि की आपको कपड़े में 50रुपये की छूट मिलेगी।

  • यह भी पढ़े-
    Shaheed Bhagat Singh: सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है

FAQs

Q1- प्रतिशत का सूत्र क्या है?
Ans- प्रतिशत = वास्तविक मूल्य x 100% ÷ कुल मूल्य

Q2- कैलकुलेटर में परसेंटेज कैसे निकाले?
Ans- केलकुलेटर को खोले। और वहां पर उस संख्या को लिखिए जिसका आपको परसेंटेज निकालना है। जैसे- 10,000 % 20 = 2000

Q3- 80 का 30% क्या है?
Ans- 30/100×80= 24

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here